June 11, 2021
साहित्य संगम संस्थान गुजरात इकाई द्वारा नगर के साहित्यकार अनंत थवाईत संगम भूषण सम्मान से अलंकृत
चांपा. साहित्य संगम संस्थान गुजरात इकाई द्वारा चांपा के साहित्यकार अनंत थवाईत को इलैक्ट्रोनिक हिन्दी साहित्य की उत्कृष्ट सेवा और योगदान के लिए संगम भूषण सम्मान से अलंकृत किया गया है । उल्लेखनीय है कि साहित्य संगम संस्थान गुजरात इकाई दिल्ली की साहित्य संस्थान की एक इकाई है । इस संस्थान के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा प्रतिदिन साहित्य की अलग अलग विधा मे विषय निर्धारित करते हुए रचनाएं आमंत्रित की जाती है । और चुने हुए रचनाकारों को सम्मान पत्र प्रदान किया जाता है ।
अनंत थवाईत ने बताया कि पंजीकृत साहित्य संस्था, साहित्य संगम संस्थान दिल्ली ने सभी प्रदेशों मे अपनी इकाई गठित की हुई है। और सभी प्रदेश की इकाईयों द्वारा भिन्न-भिन्न विषयों मे रचनाएं आमंत्रित की जाती है । तथा साहित्यकारों को साहित्य सृजन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न अलंकरण से विभूषित करते हुए सम्मान पत्र प्रदान किया जाता है। अनंत थवाईत को पूर्व मे साहित्य संगम संस्थान उत्तर प्रदेश तथा साहित्य संगम संस्थान छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा भी सम्मानित करते हुए सम्मान पत्र प्रदान किया गया है।