November 21, 2024

दुर्गा नेताम की मौत के मामले में न्यायिक जांच को लेकर सकरी थाने का घेराव

बिलासपुर. आदिवासी बेटी दुर्गा नेताम की मौत के मामले में न्यायिक जांच को लेकर आज सकरी थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया गया धरना प्रदर्शन में शामिल भाजपा नेता रोहित मिश्रा ने बताया की दिनांक 17/01/2022 को दुर्गा नेताम पिता राधेश्याम नेताम निवासी उसलापुर जोकी गार्ड का काम करता है जिसकी बेटी एक दिन पहले शाम 5:00 बजे से गायब थी जो कि दूसरे दिन सुबह 5:00 बजे घर के सामने मरी हुई अवस्था में मिली उसका शरीर अर्ध नग्न था तथा नीचे पूरा कपड़ा पेशाब से सना हुआ था शर्ट और मुंह में खून लगा हुआ था नाक और मुंह में दबाव का निशान था नीचे पैर के सामने रगड़ा हुआ कुचला हुआ शरीर अकड़ा हुआ स्थिति में था देखने से लग रहा था कि किसी ने उसे अन्य जगह मारकर घर के सामने फेंका है जिसमें की दुर्गा नेताम के परिवार वालों के द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है जिसमें की पुलिस जांच पर परिवार के द्वारा संदेह प्रकट किया जा रहा है जिसकी हम पुलिस प्रशासन द्वारा किसी अन्य एजेंसी से न्यायिक जांच की मांग करते हैं क्योंकि मामला आदिवासी समाज से जुड़ा हुआ है इसलिए थाना घेराव में सर्व आदिवासी समाज के साथ प्रमुख रूप से भाजपा नेता रोहित मिश्रा,समाजसेवी समीर शुक्ला,राजीव शर्मा,पूनम शुक्ला,राजेश नेताम, कपिल मरकाम, भोला मंडावी, भगत सिंह,रामखेलावन नेताम, आकाश नेताम,उत्तम दास मानिकपुरी,राजेश कुमार, विकेश यादव,संतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग एवं ग्रामीण सम्मिलित हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बालिका दिवस पर किया गया विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
Next post गणतंत्र दिवस विशेषांक : व्यक्तितंत्र, पूँजीतन्त्र, लट्ठतंत्र, भीड़तंत्र, धर्मतंत्र और राजतंत्र नहीं बल्कि लोकतंत्र है देश की हर नागरिक और उनके सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक – एचपी जोशी
error: Content is protected !!