Salman Khan के सपोर्ट में Sunil Grover ने किया ऐसा ट्वीट, लोगों ने लगा दी क्लास


नई दिल्ली. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को आज 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन सुशांत के सुसाइड करने के पीछे की वजह का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. खबरों की मानें तो सुशांत सिंह पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे. उन्होंने 14 जून को मुंबई में अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी. वहीं, सुशांत के निधन के बाद से ही बॉलीवुड में वंशवाद को लेकर बहस एक बार फिर से छिड़ गई है. कुछ सेलेब्स ही अब बॉलीवुड का पर्दाफाश करते नजर आ रहे हैं.

वंशवाद को लेकर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को घेरा जा रहा है. वहीं, अब ट्विटर पर एक पक्ष पूरी तरह से सलमान के सपोर्ट में उतर आया है, जिसमें से कुछ बॉलीवुड के सितारे भी हैं. कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ने तो सलमान के सपोर्ट में अपना ट्विटर अकाउंट ही डिएक्टिवेट कर लिया है. वहीं, अब मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने सलमान खान के सपोर्ट में एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सलमान सर को प्यार करता हूं और उनका सम्मान करता हूं.’ सुनील ग्रोवर के ट्वीट के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ये जो तुम करने की कोशिश कर रहे हो, ये रिस्पेक्ट नहीं चापलूसी है’. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘आपके पास और क्या विकल्प है?’.

बता दें, इससे पहले इस मामले में सलमान खान भी अपना बयान जारी कर चुके हैं. सलमान खान ने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘मैं अपने सभी फैंस से निवेदन करता हूं कि वे सुशांत के फैंस के साथ खड़े रहें और गलत भाषा का उपयोग न करें. भावनाओं को समझने की कोशिश करें. इस मुश्किल समय में सुशांत के परिवार का सहारा बने. किसी अपने का चले जाना, बहुत दुख देने वाला होता है.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!