Samsung ने दिया Apple को झटका, अमेरिका में कोरियन कंपनी बनी नंबर वन


नई दिल्ली. सैमसंग (Samsung) इस वित्तीय वर्ष में काफी जोरदार तरीके अपने उत्पाद बेच रही है. हाल ही में भारत में सबसे ज्यादा हैंडसेट बेचकर नंबर वन बनने के बाद अमेरिका में भी कंपनी ने अपने झंडे गाड़ दिए हैं. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने साल की तीसरी तिमाही में अमेरिका में एप्पल (Apple) से ज्यादा स्मार्टफोन बेचे. बीते तीन साल में पहली बार सैमसंग ने एप्पल को उसके घर में हराया है. मार्केट शोधकर्ता स्ट्रेटेजी एनालिटिक्स के मुताबिक सैमसंग ने जुलाई से सितम्बर के बीच अमेरिकी बाजार में स्मार्टफोन बाजार में 33.7 फीसदी मार्केट हिस्सेदारी हासिल किया.

मार्केट शेयर में हुआ सुधार 
बीते साल की तुलना में इस आंकड़े में 6.7 फीसदी का सुधार हुआ है. एप्पल इस मामले में दूसरे स्थान पर है और इस दौरान उसका मार्केट शेयर 30.2 फीसदी रहा है. तीसरे स्थान पर दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एलजी है, जिसका मार्केट शेयर 14.7 फीसदी है. साल 2017 के दूसरे क्वार्टर के बाद से सैमसंग ने अमेरिकी स्मार्टफोन बाजार में पहला स्थान हासिल किया है. बाजार को समझने वालों का कहना है कि मिड सेगमेंट के स्मार्टफोन्स की अधिक बिक्री ने सैमसंग की स्थिति अमेरिकी बाजार में मजबूत की है और साथ ही साथ आईफोन 12 के देरी से लॉन्च ने भी सैमसंग को फायदा पहुंचाया है.

सैमसंग ने दामों में की कटौती
सैमसंग (Samsung) ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 (Samsung Galaxy Note 10) की कीमत में भारी कटौती कर दी है. भारत में यह स्मार्टफोन पिछले साल 69,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. Samsung India की वेबसाइट पर यह स्मार्टफोन फिलहाल डिस्काउंटेड कीमत पर 57,100 रुपये में लिस्टेड है. वहीं Amazon India की वेबसाइट में सैमसंग का यह स्मार्टफोन 73,600 रुपये की कीमत में लिस्टेड है. ऑफलाइन मार्केट की बात करें तो Galaxy Note 10 स्मार्टफोन 72,695 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. सैमसंग के इस स्मार्टफोन को 27,695 रुपये की कटौती की है. कीमत में कटौती के बाद सैमसंग के इस स्मार्टफोन के डीलर प्राइस 45,000 रुपये है. खबर के मुताबिक, हालांकि इसका फायदा ऑफलाइन या रिटेल से खरीदने वालों को मिलेगा. ऑनलाइन भी स्मार्टफोन खरीदने वालों को डिस्काउंट मिलेगा, लेकिन ऑफलाइन खरीदने वालों को ज्यादा फायदा होगा.

फोन का स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy Note 10 स्मार्टफोन 8GB RAM रैम 256GB स्टोरेज वेरियंट में है. इसमें 6.3 इंच Infinity-O Dynamic AMOLED डिस्प्ले है. इसके स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2280×1080 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन में Exynos 9825 SoC प्रोसेसर लगा है. फोन को एंड्रॉयड 9 और एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया था. सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 में 3,500mAh की बैटरी लगी है. इसमें 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!