Samsung ने लॉन्च किया Galaxy A12 और Galaxy A02s, कीमत होगी बेहद कम
नई दिल्ली. कोरियाई मोबाइल कंपनी सैमसंग (Samsung) समझ चुकी है कि अब देश में बजट फोन ही सबसे ज्यादा पॉपुलर होते हैं. यही कारण है कि अब Samsung पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन्स (Pocket Friendly Smartphones) लॉन्च करने में ज्यादा फोकस करने लगी है. इसी कड़ी में अब सैमसंग Galaxy A12 और Galaxy A02s स्मार्टफोन्स लेकर आई है. आइए बताते हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत…
Budget Smartphone- Samsung Galaxy A12 price
हाल ही में Samsung अपने बजट फोन्स (Budget Phones) और ऑनलाइन सेल (Online Sale) की वजह से ही देश में अपनी पैठ दोबारा बनाने लगी है. इस बीच बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A12 को तीन वेरियंट में पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 179 यूरो (लगभग15,800 रुपये) है. यह फोन ब्लैक, ब्लू, वाइट और रेड कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है. यूरोप में इसकी बिक्री जनवरी में शुरू होगी.
Budget Smartphone- Samsung Galaxy A02s Price
इसी तरह से सैमसंग ने Samsung Galaxy A02s भी लॉन्च किया है. कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन की कीमत 150 यूरो (लगभग 13,300 रुपये) है. इस नए स्मार्टफोन की बिक्री अगले साल फरवरी में शुरू होगी. गैलेक्सी A02s को रेड, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
Samsung Galaxy A12 के फीचर्स
Galaxy A12 में 6.5 इंच HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है. फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. यह फोन 3GB+32GB, 4GB+64GB और 6GB+128GB वेरियंट में आता है. इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
सैमसंग के इस नए फोन में पीछे की तरफ चार कैमरे दिए गए हैं. इनमें 48MP, 5MP, 2MP और 2MP के सेंसर शामिल हैं. फ्रंट कैमरा 8MP का है. Galaxy A12 में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. फिंगरप्रिंट सेंसर फोन की साइड में दिया गया है.
Samsung Galaxy A02s के फीचर्स
Galaxy A02s में 6.5 इंच HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है. फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. इसमें 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज हैं. स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से बढ़ाने की भी सुविधा है.