Samsung ला रहा 17 हजार वाला धाकड़ 5G फोन

Samsung नए साल पर नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी 18 जनवरी को A-Series का नया स्मार्टफोन आने वाला है. इस फोन का नाम Samsung Galaxy A14 5G है. एक नई रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसमें  Galaxy A14 5G की कीमत का खुलासा हो गया है. फोन के प्राइज टैग के बारे में इतला दी गई है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy A14 5G के बारे में खास बातें…

Samsung Galaxy A14 5G Price In India

thetechoutlook की खबर के मुताबिक, भारत में Galaxy A14 5G 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,499 रुपये होगी. 4GB + 128GB और 6GB + 128GB मॉडल की कीमत क्रमश: 19,499 रुपये और 21,999 रुपये होगी.

Samsung Galaxy A14 5G Specifications

Samsung Galaxy A14 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट और टॉप पर वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.6-इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले होगा. Galaxy A14 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर मिलेगा, जो 4GB या 6GB रैम और 64GB या 128GB स्टोरेज द्वारा संचालित होगा.

Samsung Galaxy A14 5G Camera

Samsung Galaxy A14 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2-2MP का मैक्रो और डेप्थ कैमरा होगा. सेल्फी के लिए सामने की तरफ 13MP का कैमरा होगा.

Samsung Galaxy A14 5G Battery

Samsung Galaxy A14 5G में 15W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी. फोन का वजन 202 ग्राम का होगा. कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!