June 26, 2024

Samsung लॉन्च करने जा रहा है 200MP कैमरे वाला धुआंधार Smartphone, डिजाइन ने जीता लोगों का दिल, जानिए फीचर्स


नई दिल्ली. दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग अपने अगले प्रीमियम फ्लैगशिप सैमसंग गैलेक्सी एस22 के साथ-साथ एस22प्लस को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आगामी सीरीज में खराब ऑप्टिकल जूम वाले उच्च रिजॉल्यूशन सेंसर के विपरीत 3एक्स ऑप्टिकल जूम क्षमताओं वाला एक नया 10टढ टेलीफोटो सेंसर हो सकता है. आइए जानते हैं सैमसंग अपने Galaxy S22 और Galaxy S22+ में क्या नया करने वाला है…

Galaxy S22 में होगा 200MP कैमरा

सैममोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, आगामी सैमसंग गैलेक्सी एस22 में 200एमपी कैमरा दिया जाएगा. फोन एक्सीनोस 2200 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसके अलावा स्मार्टफोन में एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले और दमदार बैटरी मिल सकता है.

ऑप्टिकल जूम को करेगा सपोर्ट

गैलेक्सी क्लब डॉट इन के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एस22और एस22प्लस मॉडल पर एक अलग दृष्टिकोण अपनाने की योजना बना रहा है जो अगले साल की शुरूआत में आएगा. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि गैलेक्सी एस22 सीरीज के स्मार्टफोन में 10एमपी का टेलीफोटो लेंस होगा जो गैलेक्सी एस20,एस21 युग के हाइब्रिड जूम के बजाय 3एक्स ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा.

50MP का होगा फ्रंट कैमरा

इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी एस22, एस22प्लस मॉडल 50एमपी के फ्रंट कैमरे से लैस होंगा. पिछली अफवाहों ने सुझाव दिया था कि गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा में गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा पर दोहरी 10-मेगापिक्सेल टेलीफोटो कैमरा सेटअप रखने की उम्मीद है. लेंस में से एक पेरिस्कोप लेंस होगा जो 10एक्स ऑप्टिकल जूम प्रदान करेगा.

4500 एमएएच की होगी बैटरी

गैलेक्सी एस22प्लस के 4500 एमएएच की बैटरी से लैस होने की उम्मीद है और यह एएमडी एमआरएनडीए जीपीयू के साथ एकीकृत एक्सीनोस 2200 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. सॉफ्टवेयर की बात करें तो गैलेक्सी एस22 एंड्रॉयड 12 पर आधारित वनयूआई 4 एक्स के साथ प्री-इंस्टॉल होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पीरियड में गड़बड़ी का कारण हो सकता है कैल्शियम की कमी, हड्डियां भी हो जाती हैं कमजोर, इन चीजों से मिलेगा फायदा
Next post Xiaomi के ऐलान ने मचा दिया धमाल, अभी लॉन्च हुई Mi Band 6 पर मिलेगा यह धांसू ऑफर, जानिए फीचर्स और Discount
error: Content is protected !!