Samsung लॉन्च करने जा रहा है बड़ी स्क्रीन वाला Tablet, जानिए कीमत और धमाकेदार फीचर्स
नई दिल्ली. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही अपना नया टैबलेट, Samsung Galaxy Tab A8 2021 लॉन्च कर सकता है. जहां कंपनी की तरफ से इस टैब को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है वहीं कई सारे टिप्स्टर्स और लीकर्स ने इस टैब के फीचर्स के बारे में काफी कुछ बताया है. अब, खबरों की मानें तो सैमसंग के इस टैब का यूजर मैनुअल लीक हो गया है जिससे इस डिवाइस से जुड़ी काफी सारी जानकारी सामने आई है. आइए Samsung Galaxy Tab A8 के बारे में डिटेल में जानते हैं..
लीक हुआ Samsung के टैब का यूजर मैनुअल
हाल ही में Samsung Galaxy Tab A8 2021 का यूजर मैनुअल लीक हो गया है जिसमें इस टैबलेट से जुड़ी काफी जानकारी दी गई है. इस यूजर मैनुअल से यह पता चलता है कि सैमसंग का यह टैब कैसा दिखता है और इसमें कौन कौन से फीचर्स हो सकते हैं. इस टैबलेट में वॉल्यूम बटन कहां होंगे, स्पीकर कहां दिया गया होगा, कैमरा कैसा होगा, इन सभी बातों की जानकारी यूजर मैनुअल के माध्यम से मिल गई है.
टैब में ये सब हो सकता है खास
यूजर मैनुअल के हिसाब से यह टैबलेट क्वॉड स्पीकर सेटअप के साथ आ सकता है, दो स्पीकरस टैब में सबसे नीचे की तरफ हो सकते हैं और बाकी दोनों स्पीकरस ऊपर की तरफ. टैबलेट के दाहिने हिस्से में वॉल्यूम और पावर के बटन्स होंगे और इसी साइड एक माइक्रोफोन, एक लाइट सेन्सर और सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है. चार्जिंग के लिए इसमें सबसे नीचे एक यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और गाने सुनने के लिए 3.5mm का हेडफोन जैक दिया जाएगा. बाईं तरफ एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट होगा और पीछे की तरफ एक सिंगल कैमरा, मेन ऐन्टीना और एक जीपीएस ऐन्टीना होगा.
Samsung Galaxy Tab A8 के बाकी फीचर्स
खबरों की मानें तो यह टैबलेट 7,040mAh की बैटरी और 15W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. इस टैबलेट के स्टोरेज की बात करें तो इसका वाईफाई वेरिएंट आपको तीन स्टोरेज टाइप्स में मिल सकता है, 32GB, 64GB और 128GB और इसका वाईफाई + एलटीई वर्जन 32GB और 128GB स्टोरेज के साथ आ सकता है. यूनीसॉक टाइगर T618 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करने वाला यह टैबलेट 10.5-इंच के लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले और 1,920 x 1,200 पिक्सल के रेसोल्यूशन के साथ आ सकता है. इसके कैमरे की बात करें तो इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा और बिना फ्लैश के 8MP का रीयर कैमरा मिल सकता है.
सैमसंग के इस टैबलेट की कीमत
अगर हम सैमसंग के इस टैबलेट के वाईफाई मॉडल की कीमत की बात करें तो हम आपको बता दें कि इसका 32GB और 64GB वाला वेरिएंट 270 यूरो (23,081 रुपये के आस पास) का पड़ सकता है और इसका 128GB वाला वेरिएंट 360 यूरो (लगभग 30,775 रुपये) में मिल सकता है. Samsung Galaxy Tab A8 2021 के वाईफाई + एलटीई मॉडल के 32GB वाले वेरिएंट की कीमत 320 यूरो (करीब 27,357 रुपये) हो सकती है और 128GB वाला वेरिएंट 410 यूरो (35,051 रुपये के आस पास) में मिल सकता है. आपको बता दें कि सैमसंग ने फिलहाल इस टैबलेट को लेकर कोई ही जानकारी सामने नहीं रखी है. साथ ही, ये सभी खबरें फिलहाल रुमर्स हैं जिन्हें कंपनी ने न खारिज किया है और न ही उनकी पुष्टि की है.