Samsung ने लॉन्च किया कम कीमत वाला धमाकेदार Smartphone, तगड़ी बैटरी के साथ मिलेंगे गदर फीचर्स
नई दिल्ली. सैमसंग (Samsung) ने आधिकारिक तौर पर बाजार में Samsung Galaxy A03 Core नाम का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया. Galaxy A03 Core एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है जो HD+ डिस्प्ले, सिंगल-कैमरा सेटअप और UNISOC चिपसेट के साथ आता है. फोन की कीमत काफी कम होगी, जिसकी वजह से फोन काफी चर्चा में है. फोन में 5000mAH की बड़ी बैटरी, 8MP का प्राइमरी कैमरा और बड़ी स्क्रीन है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy A03 Core की कीमत और फीचर्स…
Samsung Galaxy A03 Core Price In India
Samsung Galaxy A03 Core की कीमत का खुलासा होना बाकी है लेकिन सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर कलर वेरिएंट पहले से ही लिस्टेड हैं. इसके दो रंग हैं- काला और नीला.
Samsung Galaxy A03 Core Specifications
गैलेक्सी ए02 के सफल होने के बाद Samsung Galaxy A03 Core को पेश किया गया है. यह इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले के साथ निर्मित प्लास्टिक में आता है. इसमें 6.5 इंच की एलसीडी स्क्रीन है जिसमें एचडी+ रेजोल्यूशन स्क्रीन है.
Samsung Galaxy A03 Core Camera
Samsung Galaxy A03 Core के नॉच में फ्रंट में 5MP का सेल्फी स्नैपर है. पीछे की ओर जाने पर, फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का सिंगल कैमरा सिस्टम है. हुड के तहत, यह UNISOC SC9863A ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसमें से चार कोर 1.6Ghz पर देखे गए हैं जबकि अन्य चार कोर 1.2Ghz पर ट्वीक किए गए हैं.
Samsung Galaxy A03 Core Battery
इसे 2GB RAM और 32GB बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. सैमसंग ने स्टोरेज एक्सपेंडेबिलिटी के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की पेशकश की. इसमें 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की Li-Po बैटरी है. स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं. यह एक डुअल-सिम फोन है जिसमें नैनो सिम हो सकती है.