November 25, 2024

Samsung ने लॉन्च की Galaxy Watch 4 और Galaxy Buds 2, खरीदने पर मिल रहा है करीब 5 हजार का Cashback, जानिए सबकुछ


नई दिल्ली. सैमसंग एक ऐसी कंपनी है जिसके प्रोडक्ट्स की पहचान, लोकप्रियता और डिमांड सालों से वही रही है. सैमसंग की विश्वसनीयता और उनके प्रोडक्ट्स की क्वॉलिटी में कमी नहीं आई है, बल्कि इनका ग्रॉफ ऊपर की ओर ही जाता दिखा है. लोगों को आज भी सैमसंग के प्रोडक्ट्स का इंतजार रहता है. तो इन लोगों के लिए हम लाएं हैं एक अच्छी खबर. सैमसंग ने हाल ही में भारत में दो नए प्रोडक्ट्स, Galaxy Watch 4 और Galaxy Buds 2 लॉन्च किए हैं. साथ ही, कंपनी ने इन दोनों प्रोडक्ट्स के फीचर्स और कीमत पर भी प्रकाश डाला है. चलिए देखते हैं कि सैमसंग के यह प्रोडक्ट्स में क्या खास है और आप इन्हें कितने में खरीद सकते हैं…

Samsung Galaxy Watch 4 क्या कर सकती है

Samsung Galaxy Watch 4 और Samsung Galaxy Watch 4 Classic, सैमसंग ने दो नई स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं. इन दोनों स्मार्टवॉच के जरिए आप कई सारे स्वास्थ्य से जुड़े फीचर्स का लाभ उठा कसते हैं जैसे, ब्लड ऑक्सिजन को मॉनिटर करना, बॉडी कॉम्पोजिशन को नाप पाना, स्लीप मैनेजमेंट, आदि. आप इस स्मार्टवॉच से अपना हार्ट रेट भी मॉनिटर कर सकते है.

स्मार्टवॉच में क्या है खास

दोनों स्मार्टवॉच एक गोल डायल के साथ आती हैं और आप इनके स्ट्रैप को भी बदल सकते हैं. सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 40mm और 44mm के डायल साइज में आती है और वहीं सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 क्लॉसिक 42mm और 46mm के डायल साइज के ऑप्शन में मिल रही है. 90 से अधिक एक्सर्साइज मोड, कैलोरीज और स्टेप्स गिनने की सुविधा और जीपीएस जैसे तमाम फीचर्स से लैस हैं ये स्मार्टवॉच.

इन स्मार्टवॉच की कीमत 

सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 का 40mm वाला ब्लूटूथ वेरीएन्ट 23,999 रुपये का पड़ेगा और एलटीई वेरीएन्ट 28,999 रुपये का, वहीं इसका 44mm वाला वेरीएन्ट 26,999 रुपये का (ब्लूटूथ) और 31,999 रुपये (एलटीई) का मिलेगा. 40mm वाला पिंक गोल्ड, ब्लैक और सिल्वर रंगों में उपलब्ध है और 44mm वाला ग्रीन, ब्लैक और सिल्वर में.

अगर हम सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 क्लॉसिक के 42mm वाले वेरीएन्ट की बात करते हैं तो इसका ब्लूटूथ वेरीएन्ट 31,999 रुपये का पड़ेगा और एलटीई वेरीएन्ट 36,999 रुपये का, वहीं इसका 46mm वाला वेरीएन्ट 34,999 रुपये का (ब्लूटूथ) और 39,999 रुपये (एलटीई) का मिलेगा. यह दोनों वेरीएन्ट ब्लैक और सिल्वर रंगों में मिल जाएंगे.

Samsung Galaxy Buds 2 

कंपनी के लेटेस्ट वायरलेस बड्स, सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2 एएनसी, टू-वे स्पीकर और थ्री-माइक सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस हैं. बैटरी की बात करें तो एक बार चार्ज करने पर यह इयरबड्स 5 घंटे तक चल सकते हैं और अगर यह अपने केस में होंगे तो यह 15 घंटे चलेंगे. इनमें एक खास ऑटो-स्विच फीचर भी है जिससे आप विभिन्न गैलेक्सी डिवाइसेज के बीच स्विच भी कर सकते हैं. ग्रैफाइट, व्हाइट, ऑलिव ग्रीन और लैवेंडर रंगों में उपलब्ध इन वायरलेस इयरबड्स की कीमत 11,999 रुपये है.

कैसे खरीदें सैमसंग के यह नए प्रोडक्ट्स 

30 अगस्त से इन दोनों प्रोडक्ट्स को कंपनी प्री-ऑर्डर के लिए विभिन्न ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध करा देगी. अगर ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 को प्री-ऑर्डर करता है तो उसे 6,000 रुपये का ई-वाउचर और 3,000 रुपये का कैशबैक मिल सकता है. वहीं अगर ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2 को प्री-ऑर्डर करता है तो उसे 3,000 रुपये का ई-वाउचर और 1,200 रुपये का कैशबैक मिल सकता है. सभी प्रमुख बैंक के कस्टमर कैशबैक के ऑफर का मजा उठा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Youtube के इस खास फीचर ने मचाया तहलका, यूट्यूब के साथ चला सकेंगे दूसरे एप्स, यह फीचर है सिर्फ इनके लिए
Next post इन 4 राशि वालों को मिलेंगे धन संबंधी शुभ समाचार, इस राशि के लिए होगी कठिनाई
error: Content is protected !!