आ रहा Samsung का मस्त Waterproof Smartphone, फीचर्स जान आप भी कहेंगे- ‘तहलका मचा देगा…’
नई दिल्ली. Samsung Galaxy S21 Fan Edition के जनवरी 2022 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है. फोन का डिज़ाइन कोई रहस्य नहीं है क्योंकि पिछले कुछ महीनों में इसके रेंडर कई सोर्सिस के माध्यम से सामने आए हैं. Winfuture.de ने अब आधिकारिक घोषणा से पहले S21 FE के उच्च-रिज़ॉल्यूशन रेंडरर्स को शेयर किया है. लीक हुए रेंडर्स में Galaxy S21 FE को चार कलर वेरिएंट में देखा जा सकता है. पब्लिकेशन ने दावा किया कि यह 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आएगा. आइए जानते हैं Samsung Galaxy F21 FE 5G की कीमत और फीचर्स के बारे में…
Samsung Galaxy S21 FE 5G Price
यूरोप में इन मॉडलों की कीमत क्रमशः 660 यूरो (56 हजार रुपये) और 705 यूरो (59,827 रुपये) के आसपास होने की संभावना है. जर्मनी में इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 649 यूरो (55,074 रुपये) और 699 यूरो (59,317 रुपये) हो सकती है.
Samsung Galaxy S21 FE 5G Specifications
अफवाहों से पता चला है कि गैलेक्सी S21 फैन एडिशन 6.41 इंच के AMOLED FHD + डिस्प्ले के साथ आ सकता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. इसके IP68 रेटेड डस्टप्रूफ और वाटर-रेसिस्टेंट चेसिस के साथ आने की उम्मीद है. S21 FE अमेरिका जैसे कुछ बाजारों में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ आएगा. इसके Exynos 2100 चिप वर्जन के यूरोप और भारत में जारी होने की उम्मीद है. इसे 8 जीबी/12 जीबी एलपीपीडीआर5 रैम और 128 जीबी/256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है. यह One UI 3.1 आधारित Android 12 के साथ आने की संभावना है.
Samsung Galaxy S21 FE 5G में Camera और Battery
Samsung Galaxy S21 FE में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 12-मेगापिक्सल (मुख्य) + 12-मेगापिक्सल (अल्ट्रावाइड) + 8-मेगापिक्सल (टेलीफोटो) ट्रिपल कैमरा यूनिट हो सकता है. इसकी 4,500mAh की बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने की उम्मीद है.