दिल्ली से वृंदावन के लिए निकली सनातन हिंदू एकता पदयात्रा

 

दिल्ली.  पवित्र छतरपुर मंदिर से 7 नवंबर को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने “सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 2025” का शुभारंभ किया। यह 10 दिवसीय पदयात्रा दिल्ली से होते हुए हरियाणा और उत्तर प्रदेश के 422 से अधिक क्षेत्रों से गुजरकर 16 नवंबर को वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में महासभा के साथ संपन्न होगी। हम आपको बता दें कि इस पद यात्रा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। पदयात्रा के फरीदाबाद पड़ाव पर हजारों श्रद्धालु शामिल हुए, जिनमें देश के धार्मिक, खेल और मनोरंजन जगत की कई नामचीन हस्तियां भी नजर आईं। इस मौके पर भारतीय रेसलर द ग्रेट खली, क्रिकेटर उमेश यादव और पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने भी भाग लिया।

ग्रेट खली ने कहा, “हर किसी को इस पदयात्रा का हिस्सा बनकर इसे सफल बनाना चाहिए।” वहीं, शिखर धवन ने कहा, “आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का उद्देश्य हिंदुओं को जातिगत भेदभाव से ऊपर उठाकर एकजुट करना है। मजबूत भारत के लिए हिंदुओं का एक होना जरूरी है।” उमेश यादव ने भी श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा, “यह सब भगवान की कृपा है। हर व्यक्ति को अपने धर्म और ईश्वर के प्रति जागरूक होना चाहिए।” इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी उपस्थित रहे और धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात कर यात्रा को आशीर्वाद दिया। इस पद यात्रा में अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास महाराज भी शामिल हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!