शहर के घोंघा बाबा मंदिर में हुई सनातनी हिंदू समाज की बैठक


बिलासपुर. हिंदू सनातनी समाज के आव्हान पर आज दोपहर 2:30 बजे घोघा बाबा श्याम खाटू मंदिर में हिन्दू समाज की अहम बैठक हुई। इसमें शहर के सभी वार्डों और मोहल्लों से बडी संख्या में हिन्दू समाज के रामभक्त उपस्थित थे। इस बैठक में इस साल हिंदू नव वर्ष बड़े धूमधाम एवं जोशो-खरोश के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकालने पर बैठक में मौजूद सैकड़ों सनातनी हिंदुओं ने अपनी सहमति दी है। इस शोभायात्रा के प्रमुख आकर्षण राम मंदिर की झांकी , जीवंत हनुमान जी इनमें से एक प्रयागराज से आएंगे  और दूसरे इस बार तमिलनाडु से 12 फीट के हनुमान जी आएंगे। इसके अलावा शोभायात्रा में चलित आर्केस्ट्रा, कर्मा डंडा, कर्मा, धुमाल बैंड,आर्य समाज की झांकी , चार बग्गियों में राधा कृष्ण सीताराम शिव परिवार तथा अन्य समाजों की झांकियां भी आकर्षण का प्रमुख केंद्र होंगी.। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने हिंदू नव वर्ष पर निकाले जाने वाली इस माह की शोभा यात्रा को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए अपने सक्रिय योगदान का संकल्प लिया। वहीं बिलासपुर समेत आसपास रहने वाले हिंदू समाज के सभी लोगों तथा सामाजिक संगठनों से भी आह्वान किया गया है कि वे इस शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाएं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!