June 24, 2021
सांसद श्रीमती गोमती साय की सहजता सरलता से प्रभावित हुई संगीता पाण्डेय
चांपा. पिछले दिनों भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चांपा की सहसंयोजक श्रीमती संगीता पाण्डेय अपने पारिवारिक सदस्य अखिलेश शर्मा एवं कोमल पाण्डेय के साथ जशपुर जिला के निजी प्रवास के दौरान सांसद श्रीमती गोमती साय के गृहग्राम मुंडाडीह पहुंच कर उनके निवास स्थान पर सौजन्य भेंट की । श्रीमती संगीता पाण्डेय ने बताया कि वे पहली बार सांसद श्रीमती गोमती साय से मिली लेकिन पहली भेंट मे ही उनकी सहजता सरलता देख कर मन मे प्रसन्नता हुई । जब श्रीमती साय ने चर्चा की शुरुआत की तो वे अपने पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव की चर्चा के साथ ही पारिवारिक चर्चा भी इस तरह से करने लगी जैसे बहुत दिनों बाद कोई अपनी सहेली से मिलने पर बात करती है । संगीता पाण्डेय ने बताया कि पहली मुलाकात मे ही सांसद श्रीमती साय ने उन्हें अपने निवास मे ही रात्रि विश्राम करने के लिए अनुरोध किया उनकी यह उनकी यह सादगीपूर्ण व्यवहार देखकर हम भावविभोर हो गए थे । लेकिन वापस लौटना जरुरी था अत: हम इस यादगार क्षणों को समेटते हुए विनम्रता पूर्वक उनसे विदा लेकर वापस चांपा लौट आए ।