नई दिल्ली. एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बेटी त्रिशाला दत्त एक बार फिर खबरों में बनी हुई हैं. 2 जुलाई, 2019 को त्रिशाला के इटैलियन ब्वॉयफ्रेंड का निधन हो गया था, जिससे उनका दिल टूट गया और वह दुखी हो गई थीं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर Ask Me Anything सेशन रखा.
त्रिशाला ने दिवंगत बॉयफ्रेंड को किया याद
इस सेशन में उन्होंने अपने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. इसी बीच एक फैन ने त्रिशाला (Trishala) के दिवंगत बॉयफ्रेंड और उनकी मौत से डील करने के बारे में उनसे पूछा. फैन ने सवाल किया, ‘आपने अपने बॉयफ्रेंड/करीबी को खोने की बात के साथ कैसे डील किया. मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मुझमें जान ही नहीं है.’
थेरापिस्ट से मिल रही हैं त्रिशाला
इसके जवाब में त्रिशाला (Trishala) ने बताया कि वह अभी भी अपने बॉयफ्रेंड को खोने की बात से डील कर रही हैं. उन्होंने जवाब लिखा, ‘मैं अभी भी इससे डील कर रही हूं. मैंने इसके लिए काफी मदद ली है. अभी भी मदद ले रही हूं. कोविड की वजह से मैंने जो भी सपोर्ट ग्रुप ज्वाइन किए थे वो वर्चुअल हो गए हैं. मैं अपने ग्रीफ थेरापिस्ट से हफ्ते में एक बार वर्चुअली मिलती हूं. मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ समय बिताती हूं. मैं इस समय खुद को खोज रही हूं.’
त्रिशाला ने दिए सवालों के जवाब
त्रिशाला ने आगे लिखा, ‘मैं उसके जाने के बाद थोड़े समय के लिए सोशल मीडिया से भी हट गई थी, क्योंकि मुझे अपने लिए प्राइवेट समय चाहिए था. एक पल में ही किसी की भी जिंदगी बदल सकती है. मुझे जो मैंने खोया है उसका एहसास करना था, उससे भागना नहीं था. मेरे ग्रीफ थेरापिस्ट ने मेरी बहुत मदद की है. और अब डेढ़ साल बाद मैंने उसे खोने की बात को अपनाना शुरू कर दिया है.’
त्रिशाला ने कहा- मैं ठीक हो रही हूं
इतना ही नहीं फैन को हिम्मत देते हुए त्रिशाला ने लिखा, ‘यह बातें अपना समय लेती हैं. मुझे भी उसके बिना ऐसा लगता है कि मुझमें जान नहीं है. लेकिन मुझे पता है कि मैं ठीक हो जाउंगी. मैंने महामारी के बावजूद बहुत प्रोग्रेस की है और मैं खुद को ठीक होने का समय दे रही हूं. आप भी खुद को ठीक होने का समय दो.’
त्रिशाला ने लॉ में ग्रेजुएशन की है
बताते चलें कि, संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त सोशल मीडिया (Social Media) काफी एक्टिव रहती थीं, वह अक्सर अपने बचपन, अपने परिवार, दोस्तों और अपने स्टाइलिश लुक से तस्वीरें साझा करती देखी जाती थीं. हालांकि, इस हादसे के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज को निजी बना लिया. त्रिशाला, संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी हैं. यूं तो त्रिशाला ने न्यूयॉर्क से लॉ में ग्रेजुएशन की है लेकिन उनकी दिलचस्पी मॉडलिंग और फैशन में रही है.