April 15, 2024
संजय राजपूत को मिला निषाद राज सम्मान
बिलासपुर .छत्तीसगढ़ मछुवारा समाज ने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी संजय सिंह राजपूत को, महाराजा गुहाराज जयंती के दिन ,निषाद राज सम्मान का स्मृति चिन्ह देकर बिलासपुर में सम्मानित किया, जिसमे समाज के प्रमुख, डॉ भगवन्ता प्रसाद निषाद, पूर्व DSP बी एस निषाद, रामेश्वर कैवर्त, हर प्रसाद केवट, सूरज निषाद, राजकुमार निषाद, कुंज राम निषाद, माधो निषाद, योगेंद्र निषाद, रोहित निषाद, धनेश निषाद, राम फल निषाद,तिरुपति निषाद, प्रवेश निषाद, आदि उपस्थित रहे.