नेशनल चाइल्ड एंड वुमन डेवलपमेंट काउंसिल की सपना बनीं प्रदेश अध्यक्ष
बिलासपुर। सपना महिला समिति की संचालिका सपना सराफ को नेशनल चाइल्ड एंड वुमन डेवलपमेंट काउंसिल ने प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्हें महिलाओं को पौध वितरण और सामाजिक कार्यों में जूझकर काम करने के कारण यह जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। समाज सेविका सपना सराफ ने बताया कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसका मैं पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूंगी। मालूम हो कि सपना सराफ गरीब कन्याओं की शादी, पशु-पक्षिओं को दाना पानी के अलावा महिलाओं व स्कूली बच्चियों को पौध वितरण कर उन्हें जागरूक कर रही है। राज्य व जिला स्तर पर उन्हें सामाजिक मंच सम्मान भी मिल चुका है। लगातार सक्रिय रहने के लिए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। सपना सराफ बिलासपुर पुलिस के साथ मिलकर यातायात पाठशाला कार्यक्रम में शामिल होती हंै। सडक़ दुर्घटना व अन्य सामाजिक कार्य में सपना सराफ ने एक अलग पहचान बनाई है।