महिला एवं बाल अपराध की रोकथाम के लिए सपना एनजीओ ने चलाया जागरुकता अभियान

बिलासपुर, NGO सपना महिला समिति एवं सहयोगी श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन द्वारा विभुति स्कूल में आज चेतना विरुद्ध महिला एवं बाल अपराध कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम में महिला थाना निरीक्षक भारती मरकाम आरक्षक ममता यादव मालती तिवारी उपस्थित थे बाल अपराध तथा अभिव्यक्ति एप के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम को सफल बनाने में सुदीप दुबे गीता दुबे अंजली केवट पायल सुर्यवंशी टिकेश्वर साव जया साहू सात्विक सराफ सुधा कंठ निर्मला गुप्ता संतोषी विश्वकर्मा तापस अधिकारी सात्विक सराफ स्कूल के प्रधानाचार्य एम वी मिश्रा शिक्षिकाओं में प्राज्कता करें दृष्टि पान्डे एस वेशनवी विभुति मिश्रा एस पी वर्मा आकृति मिश्रा उपस्थित थे इसकी जानकारी अध्यक्षा सपना सराफ ने दिया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!