सड़क सुरक्षा माह में सपना एनजीओ ने निभाई सभागिता

बिलासपुर. 15 जनवरी से 14 फरवरी के अन्तर्गत यातायात जागरूकता अभियान में राजकिशोर नगर के शनि मंदिर प्रांगण से बसंत विहार चौक तक NGO सपना महिला समीति के अगुवाई मे रैली निकाली गई जिसमें मोहल्ले के गणमान्य नागरिकों ने स्कूल के बच्चों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग से DSP श्री संजय साहू ,TI सरकंडा विजय चौथरी , यातायात sub Inspector उमाशंकर पाण्डेय एवं अन्य कर्मचारी गण भी सम्मलित हो कर इस रैली को सफल बनाया, सभी विभागीय अतिथियों का स्वागत रैली के प्रारंभ मे NGO सपना महिला समीति द्वारा किया गया एवं रैली समापन के उपरान्त सभी पुलिस अधिकारियों एवं आऱक्षको को जलपान कराया गया आज के इस कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था गुलाब सराफ एवं  सपना सराफ द्वारा किया गया. एन जी ओ समस्त पदाधिकारी ए के कंठ,सुदिप दुबे, कुनाल केडिया,जिग्यासा सराफ,गीता दुबे, चंद्र किशोर प्रसाद, निर्मला गुप्ता, अंजली केवट, सविता गंधर्व,तापस सरकार,मेघा केडिया, यशवंत, सात्त्विक सराफ,सतीश केडिया आदि समस्त सदस्यों की पुनीत कार्य को सफल बनाने में सहयोग रहा इसकी जानकारी अध्यक्ष सपना सराफ ने दिया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!