November 10, 2022
सपना सराफ बनीं छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल समाज की जिला अध्यक्ष
बिलासपुर. सामजिक संस्था लारेन्स फाउंडेशन की अध्यक्ष सपना सराफ को छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन में जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सपना सराफ शुरू से ही महिलाओं के उत्थान और उन्हें शिक्षित करने का बीड़ा उठाया हैं। उन्होंने अब तक सैकड़ों महिलाओं और छात्राओं को सिलाई, कढ़ाई व पैड बनाने का प्रशिक्षण दिया है। इनमें अधिकांश महिलाएं स्वयं का रोजगार प्रारंभ कर अपने पैरों में खड़ी है। इसके अलावा इन्होंने कोरोना काल के दौरान शहर के विभिन्न मोहल्लों में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री व सेनेटाइजर का वितरण कर मदद पहुंचाई थी।