Sara Ali Khan का एरियल योगासन देख छूटे फैंस के पसीने, जबरदस्त योग करती दिखीं एक्ट्रेस
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने सोशल मीडिया पर फिटनेस वीडियो शेयर किया हैं. शेयर वीडियो में अभिनेत्री एरियल योग करते हुए नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो क्लिप में सारा एक योगा झूला की मदद से एरियल योगा करती नजर आ रही हैं. वह काले रंग की क्रॉप टॉप और नारंगी रंग की शॉर्ट्स पहने झूलती नजर आ रही हैं.
सारा का एरियल योग
एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने तस्वीर कर कैप्शन में लिखा, ‘स्वीमिंग इंटू द वीकेंड.’ अभिनेत्री अपने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ अपने वर्कआउट शेड्यूल शेयर करती रहती हैं. वर्तमान में, अभिनेत्री भाई इब्राहिम अली खान और मां अमृता सिंह के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं.
‘अतरंगी रे’ फिल्म में दिखेंगी सारा
सारा अली खान को हाल ही में अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ ओटीटी-रिलीज की गई फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में देखा गया था, और उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, धनुष और निमरत कौर भी हैं. इसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया है.