Sara Ali Khan के भाई Ibrahim ने ‘बुरे वक्त’ का किया जिक्र, पोस्ट हुआ वायरल
नई दिल्ली. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम फिल्मों में आने से पहले ही लाइम लाइट में हैं. सोशल मीडिया में उनकी तस्वीरें और वीडियो लोग खूब देखते हैं. पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच में बॉलीवुड की कई हस्तियों का ड्रग कनेक्शन सामने आया था. इनमें अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) का भी नाम था. जाहिर सी बात है कि ड्रग कनेक्शन में नाम आने के बाद पूछताछ होना सारा और उनके परिवार के लिए काफी परेशान कर देने वाला रहा होगा. हालांकि, सारा से एनसीबी को पूछताछ किए कई दिन बीत चुके हैं, पर मामला अभी शांत नहीं हुआ है. अभिनेत्री के भाई इब्राहिम अली खान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है.
यह पोस्ट उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से किया है. इस पोस्ट में एक फोटो है, जिसमें इब्राहिम अकेले पूल में खड़े नजर आ रहे हैं. इसे साझा करते हुए उन्होंने ब्रिटिश शख्सीयत विन्सटन चर्चिल का कोट लिखा है, ‘अगर आप बुरे वक्त से गुजर रहे हैं तो बुरे वक्त को गुजर जाने दीजिए.’
बहन-भाई के बीच है अच्छी बॉन्डिंग