Sara Ali Khan ने उठाई हाथों में गन, अब निपटाएंगी ‘मिशन फ्रंटलाइन’


नई दिल्ली. बॉलीवुड की नाजुक और चुलबुली एक्ट्रेस मानी जाने वालीं सारा अली खान (Sara Ali Khan) अब नए अवतार में अपने फैंस को सरप्राइज देने की तैयारी में हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ ऐसा शेयर किया है जिसे देखकर उनके फैंस आंखें मलते रह गए हैं. क्योंकि खूबसूरत अदाएं बिखेरने वालीं सारा अब हाथ में गन लिए देश की रक्षा करती नजर आ रही हैं. सारा ने ‘मिशन फ्रंटलाइन’ (Mission Frontline) का पोस्टर रिलीज किया.

विरांगना फोर्स का हिस्सा बनीं सारा

एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जल्द ही डिस्कवरी प्लस पर आने वाले अपने आगामी शो  ‘मिशन फ्रंटलाइन’ (Mission Frontline) का पोस्टर साझा किया. सारा शो के लिए असम में वीरांगना फोर्स के साथ एक्शन करती नजर आएंगी.

ट्रेनिंग भी जमकर 

दर्शक सारा को राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध से निपटने के लिए भारत की पहली महिला कमांडो यूनिट, वीरांगना फोर्स के साथ एक्सट्रीम फिजिकल ट्रेनिंग की दिनचर्या को देखेंगे.

ऐसे होती है ट्रेनिंग

वीरांगना फोर्स को तमिलनाडु में एक साल के प्रशिक्षण के बाद नवंबर 2012 में लॉन्च किया गया था. वे असम पुलिस की महिला कमांडो फोर्स का एक समूह हैं. उन्हें ‘साइलेंट ड्रिल’ में प्रशिक्षित किया गया है, जो केवल अमेरिकी नौसैनिकों, मार्शल आर्ट, बाइक की सवारी, घुड़सवारी, छेड़खानी करने वालों के खिलाफ हथियारों के इस्तेमाल या महिलाओं के शील को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए होता है. साथ ही वे काली वर्दी और बैंगनी टोपी पहनते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!