ईमानदार सरकार बनाने सरदार जसबीर सिंह ने आम आदमी पार्टी के लिए मांगा जनसमर्थन

 बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. राज्य में ईमानदार सरकार बनाने के लिए बिल्हा क्षेत्र के प्रतिष्ठित नेता सरदार जसबीर सिंह  गांव-गांव जाकर आम आदमी पार्टी के लिए जनसमर्थन मांग रहे हैं। मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे ग्रामीण अंचल के लोगों को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी इस बार संपूर्ण रूप से विधानसभा चुनाव लडऩे जा रही है। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के प्रतिष्ठित नेता सरदार जसबीर सिंह की पिछले विधानसभा चुनाव से सक्रिय भूमिका रही है। राज्य में आम आदमी पार्टी को स्थापित करने में उनकी भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता। शिक्षा स्वास्थ्य के अलावा बिजली, पानी सड़क की समस्या को लेकर वे लगातार आंदोलन कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरी रणनीति से भाजपा-कांग्रेस के खिलाफ चुनाव मैदान में दमदार प्रत्याशी उतारेगी। बिल्हा क्षेत्र में अपनी छाप बना चुके जसबीर सिंह दिल्ली और पंजाब सरकार की कामयाबी को लेकर गांव-गरीब लोगों से मिलकर आम आदमी पार्टी के पक्ष में माहौल बना रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!