November 22, 2024

हत्या के आरोपी को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर. सरकंडा पुलिस ने बताया  कि प्रार्थी अजय यादव पिता बघवा यादव उम्र 40 साल निवासी रामायण चौक चांटीडीह का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.07.2022 को सब्जी बेचने बृहस्पिति बाजार बिलासपुर गया था। तभी रात्रि 09.45 बजे उसे सूचना मिली कि रात्रि करीब 09.30 बजे उसका लडका राकेश अपने दोस्तो सोनू साहू, सुमीत साहू गौरव साहू लोगो के साथ रामायण चौक चांटीडीह मे रानू रिक्सा गैरेज के पास खड़ा था तभी मोहल्ले का रहने वाला अमित ध्रुव आया और उसका लडके राकेश यादव को गाली गलौच करने लगा जिसे उसका लडका मना किया। तो अमित ध्रुव जान से मारने की नीयत से अपने पास रखे बटन वाले धारदार चाकू से प्राणघातक हमला करके उसके बेटे राकेश के पेट मे बांये दांये तरफ तथा छाती मे दाहिने तरफ मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर भाग गया है। जिससे चोट लगने से लगातार खुन निकलने लगा जिसे मौके पर मौजूद उसके दोस्त सुमीत, गौरव, सोनू लोग तत्काल ईलाज के लिये राकेश को लेकर सिम्स अस्पताल बिलासपुर गये है कि सूचना पाकर वह सिम्स अस्पताल में जाकर देखा। वहाँ डाक्टर साहब बताये कि राकेश यादव का मृत्यु हो गया रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में मर्ग क्रमांक 93 / 2022 धारा 174 जाफौ तथा अपराध क्रमांक 860 / 2022 धारा 294, 302 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर (भा.पु.से.). अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा स्नेहिल साहू को दी गई जिस पर तत्काल आरोपियो की धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा  उत्तम कुमार साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल आरोपी की पतासाजी में जुट गई ।जो लगातार पता तलाश कर आरोपी को घेराबंदी कर तत्काल हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने से आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया है प्रकरण में विवेचना दौरान धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोडी गई है। आरोपी अमित ध्रुव पिता स्व. महेन्द्र ध्रुव उम्र 18 साल 05 माह साकिन रामायण चौक चांटीडीह को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी  उत्तम कुमार साहू , उपनिरीक्षक राज सिंह, प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह , विकास सेंगर , पेट्रोलिंग टीम के आरक्षक गोवर्धन शर्मा, सत्येंद्र सिंह, राहुल सिंह , अविनाश कश्यप, भागवत चंद्राकर , तदवीर पोर्ते, का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नशीली दवाओं के साथ आरोपी गिरफ्तार
Next post संजू बाबा का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया
error: Content is protected !!