July 31, 2022
चाकू और टांगी से जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में
बिलासपुर. सडक कीचड के छीटे पडने की बात को लेकर हुआ था विवाद चाकू एवं टांगी से आहत के सिर एवं गर्दन पर पर किया था जानलेवा वार मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियो को पुलिस ने धरदबोचा ।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शुभम मानिकपुरी निवासी मुरूम खदान सरकंडा थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 30/07/022 को दोपहर करीब 01/30 बजे वह अपने घर पर था व इसके भैया ओम प्रकाश एवं उसका दोस्त लोकेश वैष्णव दोनो पैदल गली की ओर घुमने जा रहे थे ।उसी समय सामने की ओर से छोटा हाथी वाहन चालक समीर अपने वाहन को चलाते हुए रोड के किचड से छिटा मार दिया जिसे लोकेश वैष्णव वाहन को रोकने का प्रयास किया तथा उनको देखकर गाडी नही चलाते, बोलने पर थोडी दूर आगे हरि किराना दुकान के पास रूका प्रार्थी अपने भैया लोगो के पीछे-पीछे जा रहा था लोकेश वैष्णव और ओम प्रकाश मानिकपुरी दोनो वाहन चालक समीर को वाहन देखकर नही चलाते हो गली में वाहन धीरे चलाया करो कहने पर समीर एवं उसके पिता सादिक आये समीर अपने हाथ में टांगी रखा था। दोनो मिलकर ओम प्रकाश एवं लोकेश वैष्णव को अश्लील गाली गुप्तार देते हुए आज तुम लोगो को नहीं छोड़ेंगे कहते हुए समीर अपने पास रखे टांगी से जान से मारने की नियत से आहत ओम प्रकाश के सिर में जानलेवा वार किया ।तथा समीर के पिता सादिक ने अपने पास रखे चाकू से ओम प्रकाश के गले के पास जानलेवा वार किया ।जिसे देख लोकेश वैष्णव बीच बचाव करने गया तो उसे भी समीर, टांगी के बेठ से मारपीट किया। जिसे तत्काल ईलाज हेतु प्रार्थी एवं वहां पर उपस्थित राहुल यादव, अभय के साथ सिम्स अस्पताल ईलाज हेतु भर्ती किये है कि रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अप० क्र० 873 / 2022 धारा 294, 506, 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबंध्द कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी सरकंडा उत्तम कुमार साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर पतासाजी में जुट गई जो मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी सादिक खान एवं समीर खान को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा जुर्म स्वीकार करने से आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं टांगी जप्त किया गया है दोनो आरोपियो को गिरफतार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू, उनि. राज सिंह, आरक्षक गोवर्धन शर्मा, सत्येन्द्र सिंह, तदवीर पोर्ते, अविनाश कश्यप, राहुल सिंह, अशफाक अली का विशेष योगदान रहा।