July 23, 2022
देशी शराब बेचते युवक को सरकंडा पुलिस ने पकड़ा
बिलासपुर. उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु एवं धरपकड़ करने निर्देश प्राप्त हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर उमेश कश्यप एवं सीएस पी सरकंडा स्नेहिल साहू के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा उत्तम कुमार साहू के हमरा सरकंडा पुलिस के द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया इसी अभियान में सरकंडा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला की नहर परा खमतराई में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब अपने कब्जे में रखकर बिक्री कर रहा है कि थाना सरकंडा पुलिस द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया जो अपना नाम लक्ष्मी सूर्यवंशी पिता ध्वजा सुरवंशी उम्र 27 वर्ष शौकीन नहर पारा खमतराई का होना बताया जिसके कब्जे से एक लाल नीले रंग के झूला में 31 पाव 180ml देसी प्लेन मदिरा जब किया गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड तैयार किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू प्रधान रक्षक 429 विकास सेंगर आरक्षक भागवत चंद्राकर मनीष वाल्मीकि सत्येंद्र सिंह गोवर्धन शर्मा की अहम भूमिका रही।