अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह को पकड़ने में सरकण्डा पुलिस को मिली सफलता

बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28.01.2024 को प्रार्थी चित्रसेन सिंह निवासी राज किशोर नगर सरकण्डा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके घर में पूजा कार्यक्रम चल रहा था, सुबह दो महिलायें आकर घर में साफ सफाई का काम करने के लिए काम मांगे और घर में साफ सफाई करने के दौरान बेडरूम में रखे आलमारी को खोलकर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम 2500 रू. को चोरी कर लिए की सूचना पर थाना सरकण्डा में तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया गया, थाना प्रभारी सरकडा निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में थाना सरकण्डा से एक टीम तैयार कर घटना स्थल तथा आरोपियों के भागने के रास्ते एवं सरहदी क्षेत्र की ओर रवाना किया गया टीम द्वारा पतासाजी के दौरान जयराम नगर रेल्वे स्टेशन के पास दबिश दिये स्टेशन के पास कुछ महिलायें पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिसे टीम के द्वारा महिला स्टाफ के मदद से घेराबंदी कर 4 महिलाओं को पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर पुलिस को गुमराह करते रहे, जिन्हें चेक करने पर सभी चारो महिलाओ के पास से चोरी गये सोने एवं चांदी के आभूषण जिसमें गले का हार 5 नग, कान के झूमके 5 नग, 2 अंगूठी, पायल 1 नग, सहित कुल किमती लगभग 9 लाख रूपये को जप्त किया गया, सभी महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

आरोपी –

1- पूनम देवी उर्फ सुमन पत्नी ज्ञानेश्वर उर्फ रूसी
शाह उम्र 42 वर्ष निवासी सुकमारी थाना
कहलगांव जिला भागलपुर (झारखंड)
2- लक्ष्मी देवी उर्फ संगीता पति निशु उर्फ रिंकू कुमार
उम्र 35 वर्ष निवासी नाथनगर थाना नाथनगर
जिला भागलपुर (झारखंड)
3- अंजू उर्फ मीनू पति सुनील उर्फ राकेश उर्फ राजेंद्र
शाह उम्र 25 साल निवासी समेली थाना कठिहार
जिला दतिया (झारखंड)
4- निर्मला देवी उर्फ मंजू पति सुबोध उर्फ राजेन्द्र
कुमार शाह उम्र 60 वर्ष कहलगांव थाना
कहलगांव जिला भागलपुर (झारखण्ड)

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!