January 16, 2023
अटल आवास में सरकंडा पुलिस ने लगाया चौपाल, लोगों को किया जागरूक
बिलासपुर. उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर के निर्देश पर सरकंडा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अटल आवास कालोनियों में चलित थाना एवं चौपाल लगाया जा रहा है।अटल आवास क्षेत्र से मारपीट के अपराध की सूचना लगातार आती है जिसमे पुलिस के द्वारा वैधानिक कार्यवाही भी की जाती है। परंतु अपराध की घटना कम करने के उद्देश्य से संवेदनशील आवासों में चौपाल लगाकर लोगों अपराध घटित नही करने हेतु जागरूक किया जा रहा है । साथ ही आदतन अपराधियों पर बड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु हिदायत दिया जा रहा है। समय समय पर सरकंडा पुलिस द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में चौपाल लगाई जाती रहेगी।