सरकंडा थाना क्षेत्र बना अवैध कारोबार करने वालों का अड्डा

 बिलासपुर. सरकंडा थाने के नामी कर्मचारियों की सरपरस्ती में अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। काबाड़ से लेकर जुआ-सट्टा सहित गांजा-शराब और मेडिकल नशे का कारोबार खुलेआम संचालित हो रहा है। एक ओर पुलिस जहां सड़कों में शराब पीने वालों की धरपकड़ कर वाहवाही लूट रही है तो वहीं दूसरी ओर गांजा-शराब की अवैध बिक्री खुलेआम की जा रही है। निजात अभियान चलाकर जनता में नशे के खिलाफ जो संदेश दिया जा रहा है, उससे यह लगता है कि धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो जाएगा। किंतु थानों में जमे नामी पुलिस कर्मचारी ही ऐसा नहीं चाहते, क्योकि अवैध कारोबार करने वालों से उन्हें मनचाहा लाभ मिल रहा है। सरकंडा क्षेत्र के अशोक नगर, बहतराई, खमतराई, राजकिशोर नगर, लिंगियाडीह, चिंगराजपारा, जोरापारा ऐसे क्षेत्र हैं जहां खुलेआम जुआ सट्टा और नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। जनहित में सरकंडा थाने के नामी पुलिस कर्मचारी जो अवैध कारोबारियों से वसूली करते हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से अन्यंत्र थानों में भेजने की आवश्यकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!