सरकंडा पुलिस ने किया बाइक चोरी करने वाले गैंग का खुलासा

बिलासपुर. शहर में करीबन सभी थाना क्षेत्रो में बाइक चोरी की घटना को दे चुके थे अंजाम08 नग बाइक दोपहया वाहन के साथ, मोबाइल एक नग को जप्त करने में बड़ी सफलताl शराब दुकान को बनाते थे ज्यादातर टारगेट, वहाँ से करते थे बाइक चोरीlसरकंडा पुलिस ने लगाया था मुखबिरो को अपराधीयो को पकड़ने के लिए,मिला पुनः लाभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर व समस्त वरिष्ठअधिकारिओ का मार्गदर्शन, मिला लाभ बिट संगी सिस्टम का.मिली बडी सफलता करीब 3 लाख 50000/-की मशरुका जप्तl  दिनांक घटना 16/10/21 को शराब भट्टी के पास रपटा चौक चांटीडीह सरकंडा में मो.सा. होंडा लियो CG 10AK 6847 चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज़ कराई गई थीl प्रार्थी चन्द्र प्रकाश साहू निवासी खरकेना हिर्री  अशोक नगर, शराब भट्टी घटना दिनांक 15/10/21 स्कूटी सुजुकी 125 Cg 10 as 2603 प्रार्थी गौरव तिवारी कपिल नगर सरकंडाअन्य 06 बाइक को कोतवाली, सरकंडा व अन्य थाना क्षेत्रो से आरोपिओ द्वारा चोरी किया जाना बताया गया हैl आरोपी1.आसन ध्रुव पिता कार्तिक ध्रुव 19 साल अशोक नगर अटल आवास,2.अल्ताफ खान पिता आज़ाद खान 19 साल अटल आवास अशोक नगर,3. दीपक पटेल पिता रमेश पटेल 23 साल कोणापुरी संकरी (411 ipc का आरोपी ) 4. एक नाबालिग सराहनीय कार्य थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी के साथ सउनि दिनेश तिवारी, प्र आर हरनारायण पाठक, आर बलबीर सिंह, विवेक राय, लगन, अविनाश कश्यप, प्रमोद सिंह व समस्त सरकंडा स्टाफ का योगदान रहाl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!