November 27, 2024

VIDEO : अध्यक्ष के खिलाफ हुई शिकायत के विरोध में सरपंच संघ आया सामने

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के सरपंच अड़े हुये हैं। इसी बीच किसी ने सरपंच संघ के अध्यक्ष के खिलाफ झूठी शिकायत कर दी है। शिकायतकर्ताओं में जिन लोगों के नाम हैं उनके भी हस्ताक्षर फर्जी हैं। आज भारी संख्या में जिले भर के सरपंच कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ की गई शिकायत की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

मालूम हो कि प्रदेश के सरपंच संघ द्वार यह मांग की जा रही है कि उनका वेतन बढ़ाये जाये 15वें वेतनमान लागू किया जाए और ग्राम पंचायत के लिये जो राशि स्वीकृत की जा रही है उसे सीधे सरपंचों को दिया जाये ताकि वे लोग अपना काम सहीं तरीके से कर सके। आगामी 19 सितंबर को प्रदेश भर के सरपंच सीएम हाउस जाकर अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौपेंगे। इसी बीच प्रदेश सरपंच संघ के अध्यक्ष के खिलाफ हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम मुरु से संबंधित शिकायत की गई है। इस शिकायत के संदर्भ में समाचार प्राप्त होने के बाद आज जिले भर के सरपंच कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अध्यक्ष के खिलाफ की गई शिकायत को साजिश करार देते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है। मुरु गांव के जिन लोगों का नाम शिकायत पत्र में लिखा गया है उनके सबके हस्ताक्षर को फर्जी बताया जा रहा है। सरपंचों का कहना है कि हमारी आंदोलन को कुचलने के लिये यह सब किया जा रहा है। जो शिकायत जिला मुख्यालय में की गई है उसकी उच्च स्तरीय जांच कर झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही मांग सरपंचों ने की है। सरपंचों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। उनका कहना था कि कोई भी कुछ भी शिकायत करता है तो उसकी जांच करनी चाहिए कि शिकायत सहीं है गलत। शिकायतकर्ता के अनुसार जो झूठी जानकारी दी गई उसे मीडिया में प्रकाशित कर दिया गया है जिसके चलते सरपंच संघ के अध्यक्ष बदनामी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सरकारी कार्यालयों में रही लोगों की भीड़, शुरू हुआ काम काज
Next post पत्रकारवार्ता : कुमारी शैलजा कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री
error: Content is protected !!