पुलिस कार्यवाही के विरोध में सरपंच संघ ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. तखतपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत केक्ति के सरपंच ओम प्रकाश कौशिक पर शौचालय हितग्राही नेतराम यादव ने मारपीट आरोप लगाते हुए । तखतपुर थाने में शिकायत दर्ज किया गया था जिस पर तखतपुर पुलिस ने बिना जांच करते हुए सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश कौशिक पर एफ आई आर दर्ज कर लिया। तखतपुर सरपंच संघ के द्वारा इस पुलिसिया कार्यवाही की घोर निंदा की गई ।कहा गया कि तखतपुर पुलिस को जांच उपरांत ही सरपंच प्रतिनिधि के खिलाफ मामला दर्ज करना था ।परंतु पुलिस ने ऐसा नहीं किया और बिना जांच के एफ आई आर दर्ज कर लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही शौचालय हितग्राही नेतराम यादव ने केक्ति के सरपंच प्रतिनिधि पर अपने साथियों के साथ गाली गलौज व मारपीट करने की शिकायत तखतपुर में दर्ज कराया था। जबकि इस मामले में सरपंच का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है पूर्व सरपंच के द्वारा मामले को बढ़ाया गया है और मेरे खिलाफ झूठा एफ आई आर दर्ज कराया गया है। जिस का विरोध करते हुए तखतपुर सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय के नेतृत्व में बिलासपुर एसपी एवं आईजी को उचित जांच का आवेदन दिया गया। संघ के द्वारा कहा गया है यदि उचित जांच नहीं किया गया तो सरपंचसंघ के द्वारा कलम बंद काम बंद हुआ चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण संपूर्ण जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ शासन की होगी ।