सर्व हिंदू समाज बिलासपुर ने समाजसेवी नीरज गेमनानी को किया सम्मानित
बिलासपुर. 14 फरवरी 2023 को पुलवामा हमले में शहीद हुए हमारे वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ आयोजन किया गया। इसी क्रम में सर्व हिंदू समाज बिलासपुर के द्वारा समाज के हित में कार्य करने वाले प्रतिष्ठित सामाजिक संस्थान शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी को गौ माता की निःस्वार्थ सेवा के लिए सम्मान किया गया। यह सम्मान उनके निःस्वार्थ गौ सेवा जिसमें प्रतिदिन गौमाता को 100 रोटी एवं गुड़ खिलाई जाने हेतु किया गया। शांता फाउंडेशन के द्वारा बिलासपुर शहर के विभिन्न एक्सीडेंटल जोन सड़क जिसमें गौमाता घूमती रहती हैं उनके गले में रेडियम बेल्ट लगाकर उनके साथ-साथ आम लोगों की जीवन को बचाने हेतु यह नेक कार्य किया जा रहा है। समाजसेवी नीरज गेमनानी कहते हैं कि हमने यह योजना हमारी प्रतिष्ठित संस्था शांता फाउंडेशन के सदस्यों के घरों में सुख हो या दुख हो इन सभी कार्यों में थोड़ा सा समय एवं धन निकाल के गौ माता के हित एवं जीवन रक्षा हेतु गौ सेवा का कार्यक्रम को करते आ रहे हैं । हम समाज के युवाओं से यही कामना करते हैं कि वे भी थोड़ा सा समय एवं धन निकाल के हमारी जीवन उपयोगी गौ माता (गोधन) को बचाने के लिए अपना कर्तव्य निर्वहन करें। हमारी इन्हीं सभी कार्यों को सर्व हिंदू समाज बिलासपुर अपने ओर ध्यान आकर्षित करके हमें सम्मानित करने के काबिल समझे इसके लिए शांता फाउंडेशन परिवार हृदय से आभार व्यक्त करते हैं और आशा करते हैं कि इसी तरह हमें पथ प्रदर्शित करते रहे।