August 26, 2022
सर्व यादव समाज बिलासपुर ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
बिलासपुर. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन महेन्द्र बसोड आरक्षक, थाना लालबाग जिला राजनांदगांव के द्वारा हमारे आराध्य भगवान श्री कृष्ण के प्रति सोशल मिडिया मे आपत्ति जनक टिप्पणी व अश्लील फोटो प्रसारित कर देवी देवताओं के अपमान तथा यादव समाज के साथ हिन्दू समाज के धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया, जिसके लिए यादव समाज द्वारा उसके खिलाफ कडी कार्यवाही कर गिरफ्तार करने का मांग किया गया था, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा सिर्फ निलंबन की कार्यवाही किया गया जो पर्याप्त नही है। आज सर्व यादव समाज बिलासपुर के द्वारा कलेक्टर महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय महामहिम राज्यपाल जी को ज्ञापन सौंप कर महेंद्र बसोंड के नाम से एफ.आई.आर करते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग किए है। ज्ञापन सौंपने वालों में सर्वश्री मनीराम यादव, दिनेश राम यादव, नंद कुमार यादव, भागीरथी यादव, रामचंद यादव, शिवचरण यादव, अभिमन्यु यादव, जगेश्वर यादव, संतोष यादव, दुर्गा यादव, गिरीश यादव, रामफल यादव, मंजीत यादव, भाऊ राम यादव, सतीश यादव, सौरभ यादव, सम्मी यादव सहित यादव समाज के स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।