सर्व यादव समाज की निकलेगी जन्माष्टमी पर भव्य शोभायात्रा

बिलासपुर. कला, संस्कृति की धरोहर बिलासा नगरी में शानदान 15 वें वर्ष सर्व यादव समाज बिलासपुर अपनी परंपरा को कायम रखते हुए जन्माष्टमी महोत्सव मना रहा है। इस अवसर पर 19 अगस्त शुक्रवार को प्रातः 11.30 बजे भव्य शोभायात्रा समाज के शिखर पुरूष मा.बी.आर यादव जी के प्रतिमा स्थल बृहस्पति बाजार से निकलेगी, जो नेहरू चौक सदर बाजार होते हुए 2.30 बजे देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन लाल बहादुर शास्त्री शाला प्रांगण पहुॅचकर आमसभा में परिवर्तित होगी। शोभायात्रा में विविध प्रकार की झांकियॉ सहित रावत नाच दल, करमा, भजन मंडली आदि शामिल होंगे। इस आयोजन के मुख्य अतिथि अरूण साव सांसद लोकसभा बिलासपुर एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष। अध्यक्षता रामशरण यादव महापौर बिलासपुर करेंगे। विशिष्टि अतिथि अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष छ.ग. पर्यटन मंडल, रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर, रजनीश सिंह विधायक बेलतरा, प्रमोद नायक अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक बिलासपुर, अरूण चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष बिलासपुर, अरूण कुमार यदु से.नि. अभियंता होंगे। आयोजन में समाज की महिला समितियों के माध्यम से विविध लोकरंजक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही मंच के माध्यम से समाज के प्रतिभावान लोगों का अभिनंदन एवं सम्मान होगा, जिसमें महिला, बच्चे व पुरूष शामिल होंगे।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समिति के ऊर्जावान अध्यक्ष विष्णु यादव पार्षद, रामचंद्र यादव महामंत्री, अभिमन्यु यादव कोषाध्यक्ष, जागेश्वर यादव, लालजी यादव, छोटू यादव, श्रीराम यादव सहित यादव समाज के स्वजातीय बंधु जुटे हुए है।उक्त जानकारी महामंत्री रामचंद्र यादव ने दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!