सर्वधर्म मानव सेवा संस्थान ने चलाया हेलमेट जागरुकता अभियान
जसपुर. पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन के सयोग से एवं प्रदेश अध्यक्ष नासिर अंसारी के नेतृत्व में ग्राम कासाबेल में र्वधर्म मानव सेवा संस्थान ने चलाया हेलमेट जागरुकता अभियान अभियान के तहत हेलमेट न पहनने वालों को जागरुकत किया गया एवं गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनना एवं सीट बेल्ट लगाना अत्यंत जरूरी है,
हेलमेट न पहनने पर आप ट्रैफिक पुलिस को बहाने मार सकते हैं, यमराज को नहीं। याद रखिये हेलमेट चालान बचाने के लिए नहीं, जिंदगी बचाने के लिए है। हेलमेट पहन कर ही मोटर साईकिल चलायें। नशे की हालत में वाहन न चलाएँ।
मोटर साईकिल में तीन सवारी न बैठें 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन न चलाने दें।तेज गति से वाहन न चलायें।
चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाकर ही चलें
यह बताया गया। जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से ऐ एस आई नीता कुर्रे पुलिस विभाग के अशोक कुमार नरायन साय पैकर शिवचंद भगत कासाबेल के सरपंच अनिल कुमार खलको सर्वधर्म मानव सेवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष श्री नासीर अंसारी प्रदेश सचिव दयामनी एक्का कसाबेल की अध्यक्ष अल्का कुजुर एवं संस्था के कई पदाधिकारी उपस्थित