November 21, 2024

VIDEO : एसएआरवीपी फाइनेंशियल सर्विस प्राइवेट लि.मि. कंपनी ने किया रक्त दान शिविर का आयोजन

वाराणसी. रक्तदान को जीवन दान कहा जाता है, इससे बड़ा कोई दान नहीं होता। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।  कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।
उक्त बातें एसएआरवीपी फाइनेंशियल सर्विस प्राइवेट लि.मि. कंपनी  (सार्व्प) आला अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कही। कंपनी के डायरेक्टर विनय कुमार शर्मा, शशिपाल गौतम, रौशन सिंह, अनुज कुमार शर्मा, रोहित सिंह, प्रशांत सिंह, रोहन सिंह, शिवम सिंह, विजेन्द्र चोयल, सोनल शाह आदि ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा रक्त जीवन दान के समान है सभी को इसमें भाग लेना चाहिए।

कंपनी द्वारा आगे भी जनहित में ऐसे शिविरों का आयोजन करते रहेगी। कंपनी के वाराणसी, अहमदाबाद तथा गोरखपुर ब्रांच में भी रक्त शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदाता शामिल हुए।

लोहता स्थित संस्था के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर अनुज कुमार शर्मा ने कहा कि हमारी संस्था के समस्त अधिकारी कर्मचारी जनहित के लिए संकल्पित है। रक्त दान जीवन दान के समान होता है इसलिए सभी वर्ग के लोगों को आगे आना चाहिए। आयोजित रक्तदान शिविर में दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। इसके लिए विशेष तौर पर पंडित दीनदयाल अस्पताल के लैब टेक्निशियन रमेश राय और उनकी टीम ने रक्त एकत्र करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रदेश कांग्रेस के मोर्चा प्रकोष्ठों की बैठक संपन्न
Next post कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
error: Content is protected !!