February 22, 2021
सत्या ओपेन ग्रुप द्वारा स्काउटिंग के जन्मदाता लार्ड बेडेन पवेल का जन्म दिन मनाया गया
बिलासपुर. सत्या ओपन ग्रुप द्वारा आज 22 फरवरी’ 2021 को चिंतन दिवस के रुप मे स्काउटिंग के जन्मदाता लार्ड रॉबट स्टेफेन समिट बेडेन पावेल का जन्मदिन के दिन मनाया गया। यह दिन स्काउटिंग गाइडिंग के सदस्यों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। इस चिंतन दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड्स रोवर्स एवम रेंजर के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और साथ ही साथ जागरूकता नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य का भी आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी स्काउट्स और गाइड्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अंत में केक काट कर इस चिंतन दिवस मनाया । इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड के सहायक जिला आयुक्त किशोर निखारे, यु शिव शंकर राव, जिला संगठन आयुक्त दिलीप स्वाइन, जिला सचिव संजय मेश्राम एवं स्काउट एंड गाइड के अन्य वालिंटियर उपस्थित थे ।