‘सबसे महंगे घर’ में ठहरे सऊदी के प्रिंस, इतनी कीमत में लाखों लोग खा लेंगे कई दिन का खाना

सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान इन दिनों फ्रांस की यात्रा पर हैं. वो वहां फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मुलाकात करेंगे. सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं और फ्रांस में वो दुनिया के सबसे महंगे घर में ठहरे हुए हैं. पेरिस में स्थित ये घर सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने साल 2015 में खरीदा था. बता दें कि दुनिया का सबसे महंगा घर The Chateau Louis XIV पेरिस शहर के बाहरी इलाके में स्थित है. इसे वर्साय पैलेस (Versailles Palace) की तरह बनाया गया है, जो कभी फ्रेंच रॉयल फैमिली का था. जान लें कि सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ये घर साल 2015 में 300 मिलियन डॉलर यानी करीब 23 अरब 88 करोड़ 93 लाख रुपये में खरीदा था. माना जाता है कि ये घर दुनियाभर में सबसे महंगा है.

सबसे महंगे घर में हैं ये लग्जरी सुविधाएं

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!