November 25, 2024

WhatsApp पर डाक्यूमेंट्स सेव करना हुआ आसान, जानें पूरा प्रोसेस


नई दिल्ली. WhatsApp में अब आपको अपने महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स सेव करने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. पहले हम किसी डाक्यूमेंट्स को सेव करने के लिए किसी अन्य के WhatsApp या मेल या अन्य माध्यम से भेजना पड़ता था.  WhatsApp में ये सुविधा मौजूद है कि आप चैटिंग के दौरान अपनी भी डीपी सेव कर सकें और साथ ही आवश्यक इंफॉर्मेशन भी सुरक्षित कर सकें.

अपनाएं ये तरीका
प्रोसेस-1 : क्रोम ब्राउजर पर जाएं
-आपको क्रोम ब्राउजर पर जाना होगा.
-इसके बाद एड्रेस बार में wa.me// टाइप करें फिर अपना कंट्री कोड (भारत का कोड 91 है) डालकर अपना मोबाइल नंबर टाइप करना होगा.
-इसके बाद आपके ब्राउजर में wa.me//91xxxxxxxx (xमतलब आपके मो. नंबर के अंक). अब सर्च करें और एंटर मार दें.
-इसके बाद ब्राउजर में डाउनलोड या व्हाट्सएप वेब लिखा हुआ मिलेगा. whatsapp पर clik करने के बाद आपको स्क्रीन पर खुद की चैटिंग खुली मिलेगी.
-इसके बाद Hi लिखकर मैसेज भेज दें.
-अब आप अपने फोन में मौजूद whatsapp को खोलें, उसमें आपको खुद की चैटिंग दिखाई देगी.

प्रोसेस-2 : बनाएं ग्रुप
-आप किसी कॉन्टेक्ट के साथ एक ग्रुप बना लें और इसके बाद उस कॉन्टेक्ट को हटा दीजिए
-इससे उस ग्रुप में बस आप बचेंगे. आप इस ग्रुप का यूज केवल खुद के लिए कर सकते हैं.
-अगर आपकी चैट बार-बार नीचे जा रही है तो इससे बचने के लिए आप खुद अपनी चैट को पिन (PIN) कर सकते हैं.
-इससे आपकी चैटिंग सबसे ऊपर दिखाई देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Rohit Sharma ने करोड़ों में बेची अपनी Lonavala वाली प्रॉपर्टी, जानिए उनके विला की कीमत
Next post ओह! Twitter हुआ डाउन, यूजर्स को आ रही ये परेशानी
error: Content is protected !!