May 15, 2020
SC का अपनी छुट्टियों में कटौती का फैसला, 7 हफ्ते का अवकाश अब बस दो हफ्ते का होगा
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपनी गर्मियों के सात हफ्ते के अवकाश में कटौती कर इस बार इसे दो सप्ताह का कर दिया है. हर साल मई के मध्य से जुलाई की शुरुआत तक कोर्ट में छुट्टी रहती है. आज सभी जजों की बैठक में तय किया गया कि 19 जून तक सुप्रीम कोर्ट वर्तमान की तरह काम करता रहेगा. यानी करीब 2 हफ्ते की ही छुट्टी होगी.
सुप्रीम कोर्ट के जजों ने तीन दिन पहले अपनी कई सिफारिशों की फाइल चीफ जस्टिस एसए बोबडे को सौंपी थी, इसमें 7 हफ्ते की गर्मी की छुट्टियों को कम करके 2 हफ्ते करने और बाकी छुट्टियों को आगे के लिए पेंडिंग रखने की सिफारिश शामिल थी. सुप्रीम कोर्ट कैलेंडर के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में 16 मई से सात सप्ताह का लंबा समर वेकेशन शुरू होने वाला था.