रेंज के पुलिस थानों में लगेंगे स्कैनर
बिलासपुर। रेंज में पुलिसिंग को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया जाएगा। रेंज के पुलिस थानों में क्यूआर कोड लगाया जाएगा। इससे पुलिस थानों में शिकायतों पर सुनवाई नहीं होने पर शिकायकर्ता स्कैनर के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं। इससे सीधे तौर पर एसपी व आईजी तक लोगों को अपनी बात पहुंचाने का मौका मिलेगा। साथ ही टीआई व थाने के स्टाफ का फीडबैक के बारे में भी पता चलेगा। बहुत जल्द यह नियम लागू हो जाएगा।
आईजी राम गोपाल गर्ग ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कलेक्टर संजय अग्रवाल व एसएसपी रजनेश सिंह ने पदभार ग्रहण कराया। पुलिसिंग में नए सिस्टम लागू होने के बाद किसी भी नागरिक को यदि थाने में शिकायत दर्ज कराने, एफआईआर लिखवाने, या किसी पुलिस कर्मचारी से परेशानी होती है तो वह क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन कर सीधे ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकेगा। शिकायत के तुरंत बाद यह जानकारी पुलिस कार्यालय में पहुंचेगी। जिससे कार्यालय स्तर पर शिकायतों पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी।


