स्कूली बच्चों ने पेड़ों को बांधी राखी
बिलासपुर. रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी में पहले वृक्षाबंधन फिर रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस शाला के शिक्षको तथा छात्रों द्वारा बरगद,नीम, पीपल आदि पेड़ो का पूजन कर रक्षासूत्र बाँधा गया । सयोजक योगेश करंजगावकर ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बच्चो के मन मे पर्यावरण संरक्षण का भाव जगाने तथा पेड़ पौधों की मानव जीवन मे उपयोगिता को प्रदर्शित करने एवं पेड़ो की कटाई से होने वाले नुकसान के प्रति बच्चो तथा अभिभावकों को जागरूक करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है ।कार्यक्रम की अगली कड़ी में रक्षाबंधन के दिन सिम्मी सेंगर ,जय कौशिक ,मीनाक्षी यादव ,रवि जायसवाल,हरिका गोस्वामी ,अरमान चंदेल ,ट्विंकल नवरंग,शिवानी यदु,शिवम गिरी गोस्वामी ,माही सोनवानी ,अवनी लिबर्टी ,नेहा खरे ,अनिकेत सूर्यवंशी ,युवराज साहू ,वंश केवट ,गिरजा कर्कवाल,ओम कौशिक, योगेन्द्र देवार, अदिती कोरिया ,रिमझीम खरे , मुस्कान खरे आदि बच्चो ने अपने अभिभावकों के साथ अपने घरों के आसपास पेड़ पौधों का पूजन कर वृक्षाबंधन किया तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया ।शाला की शिक्षिका शशि सिंह के मागदर्शन में बच्चो ने वृक्षो पौधों को बांधने हेतु आकर्षण रक्षासूत्र , राखी बनाई । शाला के प्रधानपाठक विकास कायरवार ने बच्चो को पेड़ो के महत्व के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम में संस्था प्रमुख विकास कायरवार, शशि सिंह, राजरानी टुटेजा,मनोजकुमार कौशिक,योगेश करंजगवकर तथा शाला के छात्र छात्राये उपस्थित रही ।