October 14, 2023
स्कूली बच्चों को नौकरी हासिल करने किया गया जागरुक
बिलासपुर. सामाजिक संस्था विश्वाधारंम के द्वारा आज शा. उच्च. माध्यमिक विद्यालय हरदी (महामाया) में “आपके सपनों की राह” कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके बेहतर भविष्य के बारे में मार्गदर्शन करना था आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूतपूर्व सैनिक रोहित सारथी ने अपने उद्बोधन में सेना के महत्व एवं हम सैनिक बनना चाहते हैं तो उसके लिए क्या-क्या करना होगा ऐसे अनेक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर दिलीप जैन के द्वारा बच्चों को चिकित्सा के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु क्या-क्या तैयारी एवं सफलता के लिए किन-किन विषयों को ध्यान में रखना अति आवश्यक है उस विषय पर सारगर्भित चर्चा की गई, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री लक्ष्मी साहू जो की छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक से सेवानिवृत हुए हैं उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ सामाजिक जीवन के महत्वपूर्ण जानकारी एवं मार्गदर्शन दिया, अंतिम में संस्था संस्थापक चंद्रकांत साहू ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनके संस्था अनेक सामाजिक सेवा के क्षेत्रों पर सक्रिय है उसके साथ ही ग्रामीण अंचलों के बच्चे जिनके पास भविष्य की चिंतन मनन करने के लिए कोई मार्गदर्शक नहीं होता ऐसे बच्चे प्रतिभावान होते हुए भी आगे नहीं बढ़ पाते हैं उनके प्रतिभाओं को पंख दिलाने एवं उन्हें बेहतर भविष्य के लिए या मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसे आपके सपनों की राह नामक मुहिम के साथ आज से शुरुआत की गई,
आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती हेमलता गौतम, उपासना एजुकेशन ट्रस्ट के संचालक करण साहू एवं कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित बलराम साहू, खिलेशवर साहू एवं समस्त शिक्षक गण छात्र छात्र उपस्थित रहें।।