January 10, 2023
स्कूल सफाई कर्मचारियों ने नेहरु चौक में किया धरना प्रदर्शन
बिलासपुर. सचिन शर्मा अध्यक्ष नगर निगम अनियमित कर्मचारी महासंघ की अध्यक्षता में आज स्कूल सफाई कर्मचारी द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन नेहरू चौक में किया गया। जिसमें स्कूल सफाई कर्मचारी के सभी अधिकारी एवं पधिकारी उपस्थित हुए सचिन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2018 में स्कूल सफाई कर्मचारियों का आश्वासन दिया था कि उनके सरकार बनते ही 10 दिन के अंदर कांग्रेस सरकार बनते ही स्कूल सफाई कर्मचारी को अंश कालीन से पूर्ण कालीन कर दिया जाएगा एवं कलेक्टर से वेतन दिया जाएगा एवं 62 वर्ष की जॉब सिक्योरिटी दी जाएगी । लेकिन आज कांग्रेस सरकार को सत्ता में आए 4 साल अधिक हो रहा है है लेकिन किसी भी स्कूल सफाई कर्मचारी को अंशकालीन से पूर्ण कालीन नहीं किया गया है एवं कलेक्टर दर से भुगतान नहीं किया गया है। जिससे स्कूल सफाई कर्मचारी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है ,अगर जल्द से जल्द स्कूल सफाईकर्मचारियों की मांग पर ध्यान नहीं दिया जाता तो स्कूल सफाई कर्मचारियों द्वारा उग्र आंदोलन रायपुर में किया जाएगा । एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में संतोष खांडेकर विद्यानंद रमेश निर्मलकर संतोष नवरंग गोविंद यादव सर ईश्वर जयसवाल अनिल चौहान हरिशंकर देवांगन रामदयाल निर्मलकर आदि अधिक संख्या में उपस्थित थे।