शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महमद में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव
हायर सेकेण्डरी उन्नयन होने पर जनप्रतिनिधियों को दी गई बधाई
बिलासपुर. नागेन्द्र राय (उपसरपंच) के मुख्य अतिथि चन्द्रप्रकाश सूर्या (अध्यक्ष) भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की अध्यक्षता एवं अभयनरायण राय प्रदेश प्रवक्ता की उपस्थिति में शास उच्चतर मा. विद्यालय महमंद में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया सत्र 2023-24 में सितम्बर माह में सितम्बर माह में शाला का उन्नयन शास. हाई स्कूल से शा.उप.मा. विद्यालय में ग्राम पंचायत महमंद के समस्त पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के पुरजोर प्रयास से संभव हो पाया कक्षा ग्यारहवी का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि अनिल निषाद, इंजीनियर लव कुमार, पंच दीनू पाल, यूवा मोर्चा के माधव साहू आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतितिथियों ने विद्यार्थियों को गुलाल, पुष्पहार पहनाकर व टॉफी खिलाकर पाठ्य पुस्तकों का सेट वितरित किया।
मंच संचालन व्याख्याता श्रीमती शांती सोनी द्वारा किया गया इस पुनीत अवसर पर अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश सूर्या जी द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थी कु. स्टेला बंजारे जिसने 10वी बोर्ड की परिक्षा में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किया को सम्मान स्वरूप 5000 की नगद राशि व आर्थिक रूप से कमजोर पांच 11वीं अध्यनरत विद्यार्थी हेतु प्रवेश शुल्क राशि में सहयोग का अश्वासन दिया गया। मुख्य अतिथि नागेन्द्र राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि समस्त जनप्रतिनिधियों के सामूहिक सहयोग से शाला के सर्वांगीण विकास हेतु भरसक प्रयास किया जावेगा। अध्यक्षता कर रहे चन्द्र प्रकाश सूर्या ने कहा की शासन प्रशासन एवं पंचायत सब मिलकर शाला का विकास करेंगे। सभी ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
विशिष्टि अतिथि एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभयनारायण राय ने कहा कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रूप में उन्नयन हेतु तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तत्कालीक जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार का आभार व्यक्त करता हूं जिनके प्रयासो से यह कार्य सम्पन्न हुआ अभयनारायण राय ने मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया द्वारा दिये गये अश्वास का भी उल्लेख किया गया कि जल्द ही स्कूल में बांउड्रीवाल को लेकर ग्राम पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर प्रभारी मंत्री, शिक्षा मंत्री एवं अधिकारियों से मुलाकात की जायेगी दिलीप लहरिया मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले थे निजी कारणों से उपस्थित नहीं हो पाये उन्होनें अपनी शुभकामनाएं स्कूल को दी है।
इस अवसर पर पूर्व मा. विभाग की प्रधान पाठिका श्रीमती खलखो मैडम एवं मिडिल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों की उपस्थिति रहीं। समस्त कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सपन्न हुआ।
अभयनारायण राय द्वारा जानकारी दी गई