हिमाचल में भारी बारिश से चार जिलों में स्कूल बंद
चंडीगढ़. उत्तरी भारत में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। सोमवार सुबह से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के कई इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार और मंगलवार के लिए चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ छींटों का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का अनुमान है कि 29 अगस्त तक ट्राइसिटी में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।
हिमाचल प्रदेश में हालात ज्यादा गंभीर हैं। भारी बारिश के कारण राज्य के 12 में से चार जिलों बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना और सोलन में आवासीय संस्थानों को छोड़कर सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, दो राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कुल 484 सड़कें यातायात के लिए बाधित हैं। स्थानीय मौसम विभाग ने 30 अगस्त तक राज्य के दो से सात जिलों के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है और निचले इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
Related Posts

इस राज्य में खुला पहला Cow Hospital, बीमार गायों का होगा इलाज

Chinese Apps पर परमानेंट बैन से बौखलाया ड्रैगन, अपनी कंपनियों से कहा, ‘भारत सरकार से मुआवजे की मांग करें’
