November 24, 2024

UP में कक्षा 1 से 5वीं तक के स्कूल भी खुलेंगे, CM Yogi Adityanath ने दिए निर्देश!

File Photo

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) पर कंट्रोल के बाद अब योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) जीवन सामान्य बनाने के अभियान में लगी है. इसी क्रम में सूबे में सोमवार से सेकेंडरी स्कूल में कोविड प्रोटोकाल के साथ क्लासेज शुरू हो चुकी हैं. अब बेसिक और प्राइमरी स्कूल खोलने की भी तैयारी है.

सीएम योगी ने दिए निर्देश

सोमवार से स्कूलों के खुलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने टीम 9 के साथ हुई बैठक में कहा कि रक्षाबंधन के बाद 23 अगस्त से 6th से 8th तक और एक सितंबर से 1st से 5th तक के स्कूल भी शुरू किए जाएं. उन्होंने इस संबंध में अफसरों को दिशा-निर्देश जारी करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकभवन में कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम-09 और राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाहकार समिति के साथ समीक्षा की.

छोटे बच्चों के स्कूल भी खुलेंगे!

समिति की रिकमंडेशन के मुताबिक रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के बाद 23 अगस्त से कक्षा 6 से 8 और एक सितंबर से कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों को खोलने (School Reopen) पर विचार किया गया. प्रदेश में सोमवार से कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए स्कूल बोले गए हैं. आज से सेकेंडरी, हायर, टेक्निकल वोकेशनल एजुकेशन इंस्टीट्यूट में 50 फीसदी बच्चों की क्षमता के साथ पढ़ाई शुरू हो गई है. सभी जगह दो शिफ्ट में क्लासेज चलेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post उस मुल्क में जिंदगी अब किसी जहन्नुम से कम नहींं : Afghan Refugee
Next post जाति आधारित जनगणना कराए केंद्र, आरक्षण पर 50% की सीमा में ढील दे : शरद पावर
error: Content is protected !!