July 30, 2021
दो अगस्त से खुलेंगे विद्यालय : वार्ड पार्षद की उपस्थिति में हुई पालक समिति की बैठक
चांपा. छत्तीसगढ़ शासन स्कूल विभाग ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए स्कूल के प्राचार्यों को पत्र लिखकर दो अगस्त से स्कूल खोलने का आदेश जारी किया है। शासन के इस दिशा-निर्देश पर अमल करने के लिए तीस जुलाई को सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य कक्ष मे पालक समिति की बैठक संपन्न हुई । इस बैठक मे वार्ड नं.बीस की पार्षद श्रीमती भावना देवांगन विशेष रूप से उपस्थित थी ।
विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र ठाकुर ने समिति के समक्ष छ ग शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र को अवलोकन के लिए रखते हुए सदस्यों से विचार-विमर्श किया । बैठक मे उपस्थित सदस्यों ने भी शासन के दिशा-निर्देश के अनुसार ही विद्यालय खोले जाने पर सहमति व्यक्त किया । तथा पूरे विद्यालय को सेनटाइज किए जाने, मास्क उपलब्ध कराने तथा पालको से लिखित अथवा मौखिक सहमति के पश्चात ही विद्यार्थी को विद्यालय मे प्रवेश देने, कक्षा मे विद्यार्थियों के बीच आवश्यक दूरी बनाकर बैठक व्यवस्था रखने पुरे विद्यालय मे साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने आदि विषयों पर सहमति बनाते हुए स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया । इस बैठक में प्राचार्य राजेंद्र सिंह ठाकुर पार्षद श्रीमती भावना देवांगन ,रामचंद्र थावाणी , हिमांशु मिश्रा छोटे लाल पाण्डेय ,महेश यादव, अनंत थवाईत, चंद्रकांत देवांगन,पोखराज देवांगन, संतोष कुमार कश्यप,विजय मानिकपुरी तथा श्रीमती इंदू शर्मा उपस्थित थे।